रमन सरकार के लाडले और महिला विरोधी मानसिकता वाले माननीय मंत्री गण चाहे कुछ भी कर ले किसी भी महिला का अपमान करे,उनके साथ बदसलूकी करे पर वाह रे बीजेपी सरकार उनके दोषो को पुण्य का काम बताने से नही चूकते है। रमन सरकार की नजर में आज तक जितने भी महिलाओ ने मंत्रीयो पर आरोप लगाया वो दोषी है,गलत है और इनके लाडले मंत्री सत्यवादी है, खैर इस बात से आश्चर्य नही होना चाहिए क्योकि इनको महिला विरोधी होने पर इनके भाई साहबो से तारीफ ही मिलती है,सारे के सारे भाई साहब पुरुष प्रधान मानसिकता वाले जो है-VT
↧